logo-image

विशाखापट्टनम में एक नाले से 10 लाख के नकली नोट बरामद, 500 और 1000 रु के थे पुराने नोट

नोटबंदी के 22 वें दिन विशाखापट्टनम में एक नाले में 10 लाख रु के 500 और 1000 के नोट मिले

Updated on: 01 Dec 2016, 12:26 AM

नई दिल्ली:

नोटबंदी के 22 वें दिन विशाखापट्टनम में एक नाले में 10 लाख रु के 500 और 1000 रु के नोट मिले। हालांकि जब पुलिस ने नाले में मिले नोटों की जांच की तो पता चला कि ये सभी नोट नकली थे।

नकली नोटों को मिथुलापुरी और विकालांगुला कॉलोनी के नाले से पुलिस ने बरामद किया है। स्थानीय निवासी के रवि के मुताबिक बाइक सवार दो लोगों ने नोटों से भरे बैग को नाले में फेंक कर चलते बने।

रवि के मुताबिक उन्हें लगा कि 500 और 1000 रु के पुराने नोट को डर की वजह से नहीं बदला होगा इसलिए यहां फेंक कर जा रहे हैं लेकिन जब उन्होंने नाले से नोट को निकाल कर देखा तो सब नकली नोट थे।

पुलिस को शक है की नकली नोटों का धंधा करने वाले लोग नोटबंदी के इन पैसे का ठिकाने लगाने के लिए यहां आए थे। पुलिस नाले में नोट फेंकने वाले संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है।