logo-image

मुंबई: एयरपोर्ट के पास पायलट को दिखा संदिग्ध ड्रोन, जांच शुरू

ये ड्रोन इंडिगो फ्लाइट के पायलट ने देखा। इसके बाद उसने तुरंत कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी।

Updated on: 18 Oct 2016, 10:48 PM

मुंबई:

मुंबई एयरपोर्ट के पास मंगलवार को एक संदिग्ध ड्रोन उड़ता दिखाई दिया। ये ड्रोन इंडिगो फ्लाइट के पायलट ने देखा। इसके बाद उन्होंने तुरंत कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी। फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से मुंबई जा रही इंडिगो फ्लाइट (6E 755) के पायलट ने कुर्ला के पास डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर लैंडिग के दौरान एक ड्रोन देखा। कंट्रोल रूम के बाद एटीसी को इसकी जानकारी दी गई। एजेंसियों ने आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है।