logo-image

सोलोमन द्वीप पर 7.7 तीव्रता के भूकंप के झटके, सुनामी की चेतावनी जारी

सोलोमन द्वीप पर 7.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए। इस भूकंप के बाद तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है।

Updated on: 09 Dec 2016, 07:17 AM

नई दिल्ली:

सोलोमन द्वीप पर 7.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए। इस भूकंप के बाद तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है।

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि जीएमटी समय के अनुसार 1738 पर ये भूकंप आया। हालांकि पहले ये खबर आई थी कि भूकंप की तीव्रता 8 है।

पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर बताया कि भूकंप का केंद्र मकीरा द्वीप से 70 किलोमीटर दूर है।

पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर का कहना है कि इस भूकंप से सुनामी आने की आशंका है। सेंटर का कहना है कि अगले तीन घंटे में सोलोमन द्वीप, वैन्युआटो, पापुआ, न्यू गुयाना, नॉरू, न्यू कैलेडोनिया, तुवालू और कोसरी के तटीय इलाकों में सुनामी की आ सकता है।