logo-image

एयर इंडिया और जेट एयरवेज के पायलट हुए सस्पेंड, शराब पीकर उड़ा रहा था विमान

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी पायलट को शराब पीने का दोषी पाया गया हो।

Updated on: 26 Oct 2016, 06:24 PM

नई दिल्ली:

उड़ान के दौरान शराब पीने के दोषी एयर इंडिया और जेट एयरवेज के एक-एक पायलट को सस्पेंड कर दिया गया है। विदेश से विमान लेकर स्वदेश पहुंचने पर दोनों पायलटों को नशे में पाया गया था। जेट एयरवेज का पायलट मुम्बई से पेरिस के लिए रवाना हुआ था जिसे तीन महीने के लिए ससपेंड कर दिया गया है। वहीँ एयर इंडिया के पायलट को तीन साल के लिये ससपेंड किया गया है क्योंकि वो दूसरी बार शराब पीने के दोषी पाए गए हैं।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी पायलट को शराब पीने का दोषी पाया गया हो। इससे पहले 15 अगस्त 2016 को भी एयर इंडिया और जेट एयरवेज के एक-एक पायलट को चार साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया था।

10 अगस्त को भी शारजाह से उड़ान लेकर कालिकट पहुंचने पर एयर इंडिया के पायलट को नशे में पाया गया था। जबकि जेट एयरवेज का पायलट 3 अगस्त को उस समय शराब पीए हुए पकड़ा गया था, जब वह अबू धाबी से उड़ान लेकर चेन्नई पहुंचा था।

सामान्यतया उड़ान से पहले पायलटों को इस तरह के परीक्षण से गुजरना होता है। इसके बावजूद अगर इस तरह की घटना सामने आ रही है तो नगर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को इस बारे में गंभीरता से सोचना होगा।