logo-image

इलाहाबाद: जब लेडी सिंघम से डरकर बाइक छोड़ भागे पियक्कड़

पुलिस को आता देखकर शराबी गाड़ियां छोड़कर भागने लगे। इस बीच कई गाड़ियां सीज़ कर दी गई तो वहीं कुछ लोग बहाने बनाने लगे। लेकिन पुलिस ने किसी को नहीं बक्शा।

Updated on: 07 Oct 2016, 12:14 AM

नई दिल्ली:

यूपी के इलाहाबाद में खुलेआम शराब पीने वालों की शामत आ गई है। लेडी सिंघम के नाम से मशहूर इलाहाबाद की एसपी ट्रैफिक निहारिका शर्मा ने अपनी टीम के साथ मेडिकल चौराहे के पास देर रात सड़क किनारे रेड मारी। पुलिस को आता देखकर शराबी गाड़ियां छोड़कर भागने लगे। इस बीच कई गाड़ियां सीज़ कर दी गई तो वहीं कुछ लोग बहाने बनाने लगे। लेकिन पुलिस ने किसी को नहीं बक्शा। राहगीरों को भी पुलिस ने ब्रीथ एनलाइज़र के ज़रिए चेक करके शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों भी चालान किया।

शराबी ने अगर 40 प्रतिशत से अधिक शराब पी रखी है तो 2000 रु. का जुर्माना या अपनी गाड़ी को सीज़ कर दी जाती है। कुछ पियक्कड़ मीडिया का कैमरा देख कर मुँह छुपाने लगे तो कुछ अजीबो-गरीब हरकत करने लगे।