logo-image

फ्लोरिडा में तूफान का कहर, ओबामा ने किया इमरजेंसी ऐलान

अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में हरिकेन मैथ्यू का कहर जारी है। इस बीच ओबामा प्रशासन ने इमरजेंसी का ऐलान किया है। समुद्री तूफान में अब तक 108 लोगों की मौत हो चुकी है।

Updated on: 07 Oct 2016, 12:16 AM

वॉशिंगटन:

अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में हरिकेन मैथ्यू का कहर जारी है। इस बीच ओबामा प्रशासन ने इमरजेंसी का ऐलान किया है। समुद्री तूफान में अब तक 108 लोगों की मौत हो चुकी है।

फ्लोरिडा में स्थानीय निवासियों को सावधान रहने की चेतावनी जारी की गई है। राज्य के गवर्नर का कहना है कि नुकसान 'विनाशकारी' हो सकता है। तटीय इलाके को खाली कराने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

हरिकेन मैथ्यू ने कैरेबियाई देशों में भी भारी तबाही मचाई है। सबसे अधिक नुकसान हैती में हुआ है। जहां कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है।

तूफान से बचने की तैयारियों के तौर पर अमेरिकी राज्यों साउथ कैरोलिना, जॉर्जिया और फ्लोरिडा के तटीय इलाकों को खाली कराया जा रहा है और वहां के 20 लाख से भी अधिक निवासियों को कम से कम तीन दिनों के लिए भोजन, पानी और दवाइयों का इंतजाम करने को कहा गया है।

गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को अमेरिका के नेशनल हरीकेन सेंटर ने चेतावनी दी थी कि हैती और जमैका में आने वाला ये तूफान सबसे शक्तिशाली तूफानों में से एक हो सकता है।