logo-image

रुइया ग्रुप के चेयरमैन पवन रुइया को सीआईडी ने किया गिरफ्तार

रुइया समूह के चेयरमैन पवन रुइया को गिरफ्तार कर लिया गया है। रुइया को नई दिल्ली स्थित आवास से पश्चिम बंगाल सीआईडी ​​ने गिरफ्तार किया है।

Updated on: 10 Dec 2016, 03:26 PM

नई दिल्ली:

रुइया समूह के चेयरमैन पवन रुइया को गिरफ्तार कर लिया गया है। पश्चिम बंगाल सीआईडी ​​ने रुइया को नई दिल्ली स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया है।

रुइया को भारतीय रेल की तरफ से दर्ज की गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया है। इससे पहले रुइया ने सीआईडी मुख्यालय में आने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

जेसप फैक्ट्री में लगी आग के मामले में रुइया को सीआईडी ने चार बार समन भेजा था, लेकिन इसके बावजूद वह सीआईडी के समक्ष पेश नहीं हुए। रुइया ने केंद्र सरकार से जेसप एंड कॉरपोरेशन में नियंत्रण वाली हिस्सेदारी खरीदी थी।