logo-image

अशरफ गनी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, जानें क्या हुए समझौते

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में हुई बैठक में दोनों नेताओं ने आतंकवाद, सुरक्षा और रक्षा सहयोग को और अधिक मजबूत करने का फैसला किया। अशरफ गनी दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं।

Updated on: 14 Sep 2016, 05:25 PM

नई दिल्ली:

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में हुई बैठक में दोनों नेताओं ने आतंकवाद, सुरक्षा और रक्षा सहयोग को और अधिक मजबूत करने का फैसला किया। अशरफ गनी दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं।

साथ ही भारत और अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए आतंकवादियों के लिए सभी तरह का समर्थन, प्रायोजन और सुरक्षित पनाहगाह को खत्म करने का आह्वान किया।

एक बिलियन डॉलर देगा भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत करीब एक बिलियन डॉलर की राशि अफगानिस्तान को देगा। ताकि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण, ऊर्जा, बुनियादी संरचनाओं और लोकतांत्रिक संस्थानों को मजबूत करने पर खर्च किया जा सके।

अहम प्रत्यर्पण संधि पर भी हस्ताक्षर
भारत और अफगानिस्तान ने प्रत्यर्पण समझौता भी किया है। अब एक-दूसरे के देशों में छिपे वांछित अपराधियों या आतंकियों का प्रत्यर्पण आसानी से किया जा सकेगा।