logo-image

न्यूयॉर्क विस्फोट: संदिग्‍ध अहमद खान रहामी अमेरिकी अधिकारियों के हिरासत में

मैनहटन में हुए विस्फोट के बाद अमेरिकी अधिकारियों ने सोमवार को मुठभेड़ के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । वो अफगान मूल का अमेरिकी नागरिक बताया जा रहा है।

Updated on: 20 Sep 2016, 09:00 AM

नई दिल्ली:

मैनहटन में हुए विस्फोट के बाद अमेरिकी अधिकारियों ने सोमवार को मुठभेड़ के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । वो अफगान मूल का अमेरिकी नागरिक बताया जा रहा है।

'सीएनएन' की खबर के अनुसार पकड़े व्यक्ति का नाम अहमद खान रहामी बताया गया है। पुलिस की घंटो मुठभेड़ के बाद उसे हिरासत में लिया। मुठभेड़ में रहमी जख्मी हो गया जिसके बाद उसे एंबुलेंस में ले जाया गया।

न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में हुए विस्फोटों में उसके हाथ होने का शक है। इस विस्फोट में 29 लोग मारे गए थे।

न्यूयॉर्क के गर्वनर एंड्रयू कुओमो ने कहा कि न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में हुए विस्फोट में‘बमों में कुछ समानताएं’हैं जिन्हें देखते हुए अधिकारी मान रहे हैं कि ‘बमों के पीछे कोई एक ही समूह है।’

गौरतलब है कि इससे पहले एफबीआई नेअहमद खान रहामी का स्केच ट्वीटर पर जारी कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी