logo-image

जम्मू-कश्मीर: बारामूला में आर्मी कैंप पर हमला, 2 जवान घायल, 2 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने सेना के कैंप पर हमला किया है। इस हमले में 2 जवान घायल हो गए। 2-3 आतंकियों ने 46 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर फायरिंग की थी।

Updated on: 03 Oct 2016, 12:21 AM

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने सेना के कैंप पर दो तरफ से हमला किया है। इस हमले में BSF के 2 जवान घायल हो गए। वहीं सेना ने कार्रवाई करते हुए 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। आतंकियों ने रात के करीब 10:30 बजे 46 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) के कैंप पर हमला किया था।

हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बातचीत की है।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर बताया कि उनके जानने वालों ने फोनकर भारी गोलबारी की खबर दी है। हम एरिया में रह रहे लोगों के लिए दुआ करते हैं।

आपको बता दें कि पिछले दिनों पाकिस्तान से आए आतंकियों ने उरी में सेना के कैंप पर हमला कर दिया था। इस हमले में 19 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद सीमा पर आतंकियों के हरकत को देखते हुए भारत ने बीते 29 सितंबर को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में सर्जिकल ऑपरेशन को अंजाम दिया था।