logo-image

मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, मार्च 2017 तक फ्री रहेगी जियो की सेवाएं (वीडियो)

इस साल की शुरुआत में जियो की लॉन्चिंग की घोषणा कर टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाले मुकेश अंबानी एक बार फिर से जियो को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं।

Updated on: 01 Dec 2016, 04:49 PM

नई दिल्ली:

मुकेश अंबानी ने ग्राहकों को एक बड़ी राहत देते हुए जियो हैप्‍पी न्‍यू इयर ऑफर लांच किया। इसके तहत ग्राहकों को 31 मार्च 2017 तक फ्री डाटा और फ्री कॉल की सुविधा मिलेगी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी घोषणा की। वेलकम ऑफर की घोषणा करते हुए मुकेश अंबानी ने सितंबर महीने की शुरुआत में 31 दिसंबर तक फ्री डाटा और फ्री कॉल की घोषणा की थी।

जानें, क्या है जिओ का हैप्पी न्यू इयर ऑफर

मुकेश अंबानी ने बताया कि उन्होंने यूजर के डाटा इस्तेमाल करने का आंकलन किया है। इसी के चलते कंपनी हैप्पी न्यू इयर ऑफर लॉन्च कर रही है। इस ऑफर के तहत यूजर जितना डाटा यूज करता है उससे 30 फीसदी ज्यादा डाटा यूजर को दिया जाएगा।

लाइव अपडेट

पीएम के नोटबंदी का कदम सराहनीय

फोन कॉल के लिए दूसरे कंपनियों ने साथ नहीं दिया

कॉल ड्रॉप के मामले में काफी कमी देखने को मिली

जियो ग्राहकों के लिए नंबर पोर्टबिलिटी की सुविधा मिलेगी

नए ग्राहकों के लिए 31 मार्च तक फ्री रहेगा जियो

हर दिन एक जीबी डेटा यूज कर रहे हैं ग्राहक

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

31 मार्च 2017 तक फ्री रहेगी जियो की सेवाएं

जियो में कॉल ब्लॉक कम हुए हैंः मुकेश अंबानी

फेसबुक यूजर्स से भी ज्यादा तेजी से बढ़ें हैं जियो के ग्राहकः मुकेश अंबानी

अब तक जियो से जुड़े पांच करोड़ से अधिक ग्राहकः मुकेश अंबानी

ये भी पढ़ें- जानिए, जियो को लेकर अंबानी की दस महत्वपूर्ण बातें

हर दिन जुड़ रहे हैं छह लाख उपभोक्ताः मुकेश अंबानी

जिओ लांच के समय ये हुई थी 12 बड़ी घोषणाएं

1. 5 सितंबर से 31 दिसंबर 2016 तक रिलायंस जियो दे रहा सब कुछ फ्री
2. रिलायंस जियो वेल्कम ऑफर, अनलिमिटेड डाटा वॉयस एसएमएस वाइफाइ जियो एप्स 31 दिसंबर 2016 तक मिलेगा बिल्कुल फ्री
3. किसी भी डाटा प्लान के साथ वॉयस कॉलिंग और एसएमएस हमेशा के लिए फ्री
4. भारत के 30,000 स्कूलों और कॉलेज में लगेगा जियो वाइ-फाइ, मोबाइल डाटा यूसेज होगा कम
5. स्पेशल स्टूडेंट ऑफर, आईकार्ड दिखाने पर स्टूडेंट्स को मिलेगा 25 फीसदी अतिरिक्त डाटा
6. हर प्लान में अनलिमिटेड नाइट फ्री डाटा
7. महज 50 रुपये में मिलेगा 1जीबी डाटा
8. रिलायंस जियो में नहीं लगेंगे रोमिंग चार्जेज
9. रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए सारी वॉयस कॉल फ्री
10. आधार कार्ड के जरिए 15 मिनट में मिलेगा जियो कनेक्शन
11. 15000 रुपये की एप्स सब्सक्रिप्शन जियो दिसंबर 2017 तक देगा फ्री
12. अधिक डाटा यूज करने पर डाटा की कीमत होती जाएगी कम