logo-image

भारत कभी भी युद्ध नहीं चाहता, ना ही किसी की जमीन का भूखा हैः पीएम मोदी

नई दिल्ली स्थित संग्रहालय में प्रवासी भारतीय केंद्र के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत कभी भी युद्ध नहीं चाहता है और ना ही किसी कि जान लेना चाहता है।

Updated on: 02 Oct 2016, 02:03 PM

नई दिल्ली:

नई दिल्ली स्थित संग्रहालय में प्रवासी भारतीय केंद्र के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत कभी भी युद्ध नहीं चाहता है और ना ही किसी कि जान लेना चाहता है। इस मौके पर बिना किसी का नाम लिए कहा, ''भारत किसी की जमीन का भूखा नहीं है। हम दूसरों के लिए जान देने वाले लोग हैं।''

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें प्रवासियों को केवल संख्या के लिहाज से नहीं, बल्कि शक्ति के बतौर भी देखना चाहिए। इसे केंद्र के उद्घाटन का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। गांधी जी भारत से बाहर थे, लेकिन देश की आवाज ने उन्हें वापस बुला लिया।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने योगा को लेकर उन्होंने कहा, ''योगा के जरिए ही डायविटिज पर काबू पाया जा सकता है।''