logo-image

डोनाल्‍ड ट्रंप के म​हल जैसे घर की खूबियां देखकर कोई भी हो जाएगा फिदा

अमेरि‍का के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपनी शानदार जीत से विश्व में इतिहास रच दिया है। राजनीति से कहीं ज्यादा व्यवसाय में अनुभवी डोनाल्‍ड ट्रंप लग्जरी लाइफ जीने के लिए जाने जाते हैं।

Updated on: 10 Nov 2016, 08:11 PM

नई दिल्ली:

अमेरि‍का के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपनी शानदार जीत से विश्व में इतिहास रच दिया है। राजनीति से कहीं ज्यादा व्यवसाय में अनुभवी डोनाल्‍ड ट्रंप लग्जरी लाइफ जीने के लिए जाने जाते हैं। ट्रंप रियल स्टेट के बड़े बिजनेसमैन हैं। उनके पास अरबों की संपत्ति है और मौजूदा वक्त में 100 से ज्यादा कंपनियों के मालिक हैं। आज हम आपको उनके आलिशान से घर से लेकर उनकी कारें दिखाएंगे, जिसे देखने के बाद आप की आंखें भी चकाचौंध हो जाएंगी।

आगे देखिए डोनाल्‍ड ट्रंप की लग्जरी लाइफ तस्वीरें।

डोनाल्‍ड ट्रंप का घर
डोनाल्‍ड ट्रंप का घर

डोनाल्‍ड ट्रंप के पास फ्लोरि‍डा और कैलि‍फोर्नि‍या में कई लग्जरी घर हैं।उनके सबसे आलिशान घर जिसका नाम मार-ए-लागो है। 17 एकड़ में फैले इस आलिशान महल में 126 कमरे हैं।

डोनाल्‍ड ट्रंप का सबसे आलिशान घर जिसका नाम मार-ए-लागो
डोनाल्‍ड ट्रंप का सबसे आलिशान घर जिसका नाम मार-ए-लागो

डोनाल्‍ड ट्रंप का घर देखने के बाद कोई भी पागल हो जाएगा।

डोनाल्‍ड ट्रंप की लग्जरी लाइफ
डोनाल्‍ड ट्रंप की लग्जरी लाइफ

ट्रंप को इससे एक साल में 1.5 लाख डॉलर का प्रॉफि‍ट होता है।

डोनाल्ड ट्रंप प्योर सोने की ईंटो से धन का भुगतान कर चुके हैं
डोनाल्ड ट्रंप प्योर सोने की ईंटो से धन का भुगतान कर चुके हैं

डोनाल्ड ट्रंप प्योर सोने की ईंटो से धन का भुगतान कर चुके हैं। ट्रंप ने 2 लाख के बदले सोने के ईंट बैंक को दिए थे।

ट्रंप भले ही शराब न पीते हो
ट्रंप भले ही शराब न पीते हो

ट्रंप भले ही शराब न पीते हों, पर उनके पास वोदका भरी ऐसी बोतल है, जो शुद्ध 24 कैरेट सोने की है।

पेन्टहाउस की कीमत 650 करोड़ रुपए से अधिक
पेन्टहाउस की कीमत 650 करोड़ रुपए से अधिक

ट्रंप के न्यूयॉर्क के फेमस मैनहट्टन में स्थित उनके पेन्टहाउस की कीमत 650 करोड़ रुपए से अधिक है।