logo-image

बीजेपी का राहुल पर पलटवार, 'संसद में आकर बोलो कोई भूकंप नहीं आएगा'

no one is stopping rahul gandhi from speaking in parliament

Updated on: 14 Dec 2016, 06:07 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री मोदी पर लगाए आरोपों के बाद केंद्र सरकार के कई मंत्रियों ने राहुल पर पलटवार किया किया है। मंत्रियों ने राहुल के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है और कहा है कि राहुल के ज्यादा बोलने से बीजेपी को ही पायदा होगा।

प्रकाश जावडेकर
भाजपा नेता केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने राहुल गांधी के लगाए आरोपों को लेकर चुटकी लेते हुए कहा है कि,'राहुल गांधी को बोलने से किसी ने नहीं रोका है, उन्हें सदन में बोलना चाहिए। उनके बोलने से कोई भूकंप नहीं आएगा। आप जितना बोलेंगे हमें उतना फायदा होगा'

अनंत कुमार

केंद्र सरकार में मंत्री अनंत कुमार ने राहुल की उनके बयान को लेकर आलोचना की। उन्होंने कहा,'राहुल ने इस तरह का बयान हताशा में दिया है। उनके सभी आरोप बेबुनियाद है। उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगने की जरूरत है।सरकार पहले से ही कहती आई है कि वह हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार है लेकिन विपक्ष सदन को चलने नहीं दे रहा है।'

जितेंद्र सिंह
भाजपा नेता जितेंद्र सिंह ने भी राहुल गांधी को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि जनता ने हमें यहां पर बेहतरी के लिए चर्चा करने और काम करने के लिए भेजा है, लेकिन विपक्ष सदन में शोर-शराबा कर सदन को बाधित करने का काम कर रहा है। पहले दिन से ही विपक्ष ने सदन को चलने से रोक रखा है।'

आपको बता दे कि आज विपक्ष ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा, 'मेरे पास प्रधानमंत्री के निजी भ्रष्टाचार की जानकारी है। इसकी जानकारी मुझे लोकसभा में देनी है। प्रधानमंत्री मेरे खुलासे से डरकर नहीं बोलने दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मुझसे घबराए हुए हैं।