logo-image

नोटबंदी के ख़िलाफ़ ममता बनर्जी राष्ट्रपति से करेंगी मुलाकात, सरकार की सहयोगी शिवसेना ने भी दिया साथ

नोटबंदी के खिलाफ कल ममता बनर्जी के मार्च में बीजेपी की सहयोगी दल शिवसेना भी होगी शामिल

Updated on: 15 Nov 2016, 10:00 PM

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले को ग़लत बताते हुए कहा है कि 500 और 1000 नोट के बदले जाने से आम लोग भिखारी बन गए हैं। सरकार के इस फैसले के ख़िलाफ़ वो बुधवार को अपने 40 सांसदों के साथ राष्ट्रपति से मिलने पहुचेंगी।

ताज़ा जानकारी के मुताबिक़ बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना भी इस मार्च में हिस्सा लेगी और राष्ट्रपति से मुलाकात करने पहुंचेगी। शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे पर ममता बनर्जी के नेतृत्व में राष्ट्रपति से मुलाकात करेगी।

गौरतलब है कि मंगलवार को विपक्षी दलों ने नोटबंदी के मुद्दे पर बैठक की थी। इस बैठक में कांग्रेस, सीपीएम, सीपीआई, एनसीपी, आरजेडी, टीएमसी, जेएमएम, आरएसपी, जेडीयू, बीएसपी और सपा शामिल हुई, जबकि आम आदमी पार्टी, डीएमके, एडीएमके और बीजेडी जैसी पार्टी ने हिस्सा नहीं लिया।

इस बैठक के दौरान ममता बनर्जी ने फ़ैसला किया कि वह बुधवार को राष्ट्रपति से मिलेंगी। वहीं कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल संसद में चर्चा से पहले राष्ट्रपति से मिलने के पक्ष में नहीं हैं।