logo-image

पीएम मोदी ने कालेधन पर वार के अलावा और क्या कहा, 10 खास बातें

जापान के तीन दिवसीय दौरे से वापस आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने गोवा के पणजी में श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में देश को संबोधित करते हुए कई अहम बातें कहीं।

Updated on: 13 Nov 2016, 02:46 PM

नई दिल्ली:

जापान के तीन दिवसीय दौरे से वापस आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा के पणजी में श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में देश को संबोधित करते हुए कई अहम बातें कहीं। इस समय वह देश की समस्याओं को लेकर काफी भावुक भी नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों को भी निशाने पर लिया। आइए जानते हैं उनके भाषण की वो 10 अहम बातें।

1. ये एक महत्वपूर्ण कदम है भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिये, लेकिन कुछ लोग अपनी दुनिया में खोए हैं

2. लोगों ने सरकार चुनी है और उससे उसे काफी उम्मीदें भी हैं, लोगों ने 2014 में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिये वोट दिया था

3. आपने मुझसे कालेधन को खत्म करने की मांग की थी, कैसे नहीं करता। ये काम पहले की सरकारें टालती रही हैं

4. मेरा अगला कदम बेनामी संपत्ति रखने वाले खिलाफ होगा

5. कोई भी पैसा जो भारत में लूटा गय़ा और लूटने वाला देश छोड़ गया हो तो उसे वापस लाने की जिम्मेदारी हमारी है

ये भी पढ़ें: जानिए कब-कब भावुक हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

6. इस कुर्सी पर बैठने के लिये मैंने जन्म नहीं लिया है, देश के लिये घर-परिवार छोड़ा है, सबकुछ देश के नाम कर दिया है

7. मैं देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए धीरे-धीरे दवा दे रहा हूं

8. देश के लाखों-करोड़ों लोगों के धैर्य को सलाम और मैं देश के सभी बैंक कर्मचारियों को सलाम करता हूं:

9. घोटालेबाज़ 4000 रुपये बदलने के लिये लाइन में खड़े हैं, जिन्हें राजनीति करनी है वो करें, देश के युवाओं का जीवन अंधकार में नहीं रखना चाहिये

10. 30 दिसंबर तक का समय दीजिये, गलती निकले तो सजा के लिये तैयार