logo-image

भारत ने श्रीलंका को 34 रन से हराकर अंडर-19 एशिया कप पर किया कब्जा

कोलंबो में भारत ने श्रीलंका को 34 रन से हरा कर अंडर-19 एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है।

Updated on: 24 Dec 2016, 07:42 AM

कोलंबो:

कोलंबो में भारत ने श्रीलंका को 34 रन से हरा कर अंडर-19 एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत ने श्रीलंका के सामने 274 रन का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम को 239 रन ही बना पाई। भारतीय गेंदबाजों ने 48.4 ओवरों में ही श्रीलंका की पूरी टीम को ऑलआउट कर दिया।

श्रीलंका की टीम की ओर से रेवन केली ने सबसे ज्यादा 101 गेंदों पर 62 रन तो वहीं कमिंडू मेंडिस ने 57 गेंदों में 53 रन बनाए।

भारत की ओर से सबसे ज्यादा अभिषेक शर्मा ने 4 विकेट लिए तो वहीं राहुल चाहर ने 3 विकेट और यश ठाकुर ने 1 विकेट लिया।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 274 रनों का लक्ष्य दिया। हिमांशु राणा (71) और शुभम गिल (70) की बेहतरीन पारियों की मदद से इंडियन टीम ने 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 273 रन बनाए।भारत के शीर्ष क्रम ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मध्यक्रम और निचला क्रम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सका।

श्रीलंका की तरफ से जयाविकरमा और निपुन रनसिका ने तीन-तीन विकेट लिए। तो वहीं थिसारू रासमिका के हिस्से एक विकेट आया।