logo-image

पाकिस्तान आतंकी भेजेगा तो भारतीय जवान चुप नहीं बैठेंगे: बिक्रम सिंह

बिक्रम सिंह ने कड़े शब्दों में कहा कि जब तक पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता, तो हमारे जवान चुपचाप नहीं बैठ सकेंगे।

Updated on: 27 Nov 2016, 09:09 PM

नई दिल्ली:

नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर चल रही गोलाबरी की स्थिति पर पूर्व सेनाध्यक्ष बिक्रम सिंह ने कड़े शब्दों में कहा कि जब तक पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता, तब तक हमारे जवान चुपचाप नहीं बैठ सकेंगे।

बिक्रम सिंह ने कहा, 'पाकिस्तान आंतकियों को भारत के भीतर भेज रहा है। ऐसे में आप हमारे जवानों से उम्मीद नहीं कर सकते कि वह गोली ना चलाएं।'

सिंह ने कहा, 'कश्मीर जलता रहेगा तो पाक आर्मी की अहमियत रहेगी इसलिए वे कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए आंतकवादियों को भेजते रहते है।'

पूर्व सेनाध्यक्ष ने पाकिस्तान के नवनियुक्त सेना प्रमुख के बारे में कहा, 'कमर जावेद बाजवा की नियुक्ति दोनो देशों के संबंध में कोई खास बदलाव नहीं ला सकती।'

माना जाता है कि बाजवा को LoC मसले का लंबा अनुभव है। वह पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान के उत्तरी क्षेत्र में लंबे समय से काम करते रहे हैं।