logo-image

आंतकी हमलों और आपदा पर तुरंत कार्रवाई के लिये गृह मंत्रालय में बनेगा मॉडर्न कंट्रोल रूम

आंतकी हमलों और प्राकृतिक आपदा से निपटने और तुरंत कार्रवाई के लिये गृह मंत्रालय में एक नया कंट्रोल रूम गठित किया जाएगा। ये इटीग्रेटेड कंट्रोल रूम पूरी तरह से अमेरिका की तर्ज पर होगा।

Updated on: 14 Oct 2016, 05:50 PM

नई दिल्ली:

आंतकी हमलों और प्राकृतिक आपदा से निपटने और तुरंत कार्रवाई के लिये गृह मंत्रालय में एक नया कंट्रोल रूम गठित किया जाएगा। ये इटीग्रेटेड कंट्रोल रूम पूरी तरह से अमेरिका की तर्ज पर होगा। 

आइये जानें इसकी खास बातें:

# बढ़ते आतंकी खतरों, और नेचुरल डिजास्टर से निपटने के लिए सुपर हाईटेक कण्ट्रोल रूम बानाया जाएगा

# गृह मंत्रालय का ये कंट्रोल रूम 24×7 यानि 24 घंटे काम करेगा

# अमेरिका की तर्ज पर भारत में भी होगा हाई टेक कंट्रोल रूम

# मौजूदा 4 कंट्रोल रूम की जगह गृह मंत्रालय में होगा एक इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम

# इसी तरह का एक कंट्रोल रूम रक्षा मंत्रालय में होगा, जो 24 घंटे गृह मंत्रालय से संपर्क में रहेगा

# गृह मंत्रालय के इस हाई टेक कंट्रोल रूम में 24 घंटे, 10-10 अधिकारियों की रहेगी शिफ्ट

# शिफ्ट में मौजूद अधिकारी राज्यों के कंट्रोल रूम से फ़ोन कर हर आधे घंटे पर जानकारी लेते रहेंगे

# कंट्रोल रूम के जरिये बने SMS अलर्ट की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों को हर समय मिलती रहेगी, जिससे तुरंत एक्शन लिया जा सके

# इस समय गृह मंत्रालय के मौजूदा कण्ट्रोल रूम के पास कम्युनिकेशन के लिए आधुनिक साजो सामान नहीं है