logo-image

कानपुर ट्रेन हादसाः संसद में 'प्रभु' देंगे बयान

कानपुर में हुए ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु लोकसभा और राज्यसभा में बयान देंगे। इस हादसे में 133 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

Updated on: 21 Nov 2016, 10:31 AM

नई दिल्ली:

कानपुर में हुए ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु लोकसभा और राज्यसभा में बयान देंगे। इस हादसे में 133 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

इस हादसे में मारे गए 133 लोगों में से अभी तक 53 लोगों की शिनाख्त कर ली गई है। जिसमें से 12 महिलाएं चार पुरुष और एक बच्चा शामिल है। हादसे में 111 लोगों के घायल होने की खबर है।

रविवार देर रात इंदौर-पटना एक्स्प्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। देर शाम रेल मंत्री भी घटनास्थल का जायजा लेने कानपुर पहुंचे थे।

उत्तर प्रदेश पुलिस, एनडीआरएफ और रेलवे कर्मचारी के संयुक्त अभियान में पूरे दिन चले राहत और बचाव कार्य में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया वहीं डिब्बों में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।