logo-image

भारत की कार्रवाई से सहमा ISI, 500 आतंकियों को PoK से हटाया

भारतीय सेना की नियंत्रण रेखा (LoC) पार कार्रवाई से सहमे आतंकियों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) छोड़ना शुरू कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि सीमा से सटे आतंकी कैंपों को महफूज जगहों पर शिफ्ट किया गया है।

Updated on: 01 Oct 2016, 11:40 AM

नई दिल्ली:

भारतीय सेना की नियंत्रण रेखा (LoC) पार कार्रवाई से सहमे आतंकियों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) छोड़ना शुरू कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि सीमा से सटे आतंकी कैंपों को महफूज जगहों पर शिफ्ट किया गया है। ये आतंकी कैंप मुजफ्फराबाद, मनशेरा, झेलम में चल रहे थे। जहां करीब 500 के करीब आतंकी भारत के खिलाफ साजिश रच रहे थे।

आतंकी कैंपों में लश्कर, जैश ए मोहम्मद, हिजबुल के आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही थी। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की सेना के मदद से इन कैंपों को हटाया गया है।

आपको बता दें कि बुधवार देर रात भारत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 आतंकियों को ढेर कर दिया था। वहीं 7 लॉन्च पैड को भी नेस्तेनाबूद कर दिया था। भारतीय सेना की LoC पार कार्रवाई से आतंकी सहमे हुए हैं। जिसके बाद पाक आर्मी और आईएसआई की मदद से आतंकियों को शिफ्ट किया जा रहा है।