logo-image

इस्तांबुल में आतंकवादी हमले के बाद तुर्की ने की राष्ट्रीय शोक की घोषणा

तुर्की ने मध्य इस्तांबुल में रविवार को हुए दोहरे बम हमले के बाद एकदिवसीय राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है।

Updated on: 12 Dec 2016, 06:03 PM

इस्तांबुल:

तुर्की ने मध्य इस्तांबुल में रविवार को हुए दोहरे बम हमले के बाद एकदिवसीय राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है। इस दोहरे हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, देशभर में राष्ट्रीय ध्वजों को आधा झुका दिया गया है।

ये भी पढ़ें: इस्तांबुल में धमाका, 29 लोगों की मौत, कुर्दिश उग्रवादी ग्रुप ने ली जिम्मेदारी

गृहमंत्री सुलेमान सोयलू ने मृतकों की संख्या 38 बताई है, जिसमें 30 पुलिसकर्मी, सात स्थानीय लोग और एक अज्ञात शख्स है। हमले में 155 लोग घायल हुए हैं।

गौरतलब है कि पहला कार बम हमला था, जबकि दूसरा आत्मधाती हमला था। घायलों में 14 की हालत गंभीर बताई जा रही है।