logo-image

पत्नी की संदिग्ध हत्या के मामले में सीबीआई ने अमनमणि त्रिपाठी को गिरफ्तार किया

हाल ही में समाजवादी पार्टी ने अमनमणि को उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2017 में प्रत्याशी बनाया था।

Updated on: 25 Nov 2016, 10:42 PM

नई दिल्ली:

मधुमिता शुक्ला हत्या के दोषी और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है।

सीबीआई ने अमनमणि को उनकी पत्नी सारा की हत्या के केस में दिल्ली से गिरफ्तार किया है। हाल ही में समाजवादी पार्टी ने अमनमणि को उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2017 में प्रत्याशी बनाया था।

अमनमणि को यूपी की नौतनवा विधान सभा सीट से पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया था। अमनमणि को पहले भी पत्नी सारा की मौत के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।

अमनमणि ने सारा से 2013 में शादी की थी। लेकिन दो साल बाद 9 जुलाई-2015 में एक कार दुर्घटना में सारा की संदिग्ध मौत हो गई थी। यह हादसा फिरोजाबाद में हुआ था। दुर्घटना के समय कार में अमनमणि भी मौजूद थे लेकिन उन्हें मामूली चोटें आई थीं।

इसके बाद सारा की मां सीमा सिंह ने इसे हत्या करार दिया था और सीबीआई जांच की मांग की थी। उस कार में भगोड़ा घोषित अमनमणि त्रिपाठी भी पत्नी के साथ थे। उनको इस हादसे में मामूली चोट आई थी।