logo-image

पिछले साल की तुलना में 40 फीसदी ज्यादा रही ऐप्पल डेवलपरों की कमाई

पिछले साल की तुलना में 40 फीसदी ज्यादा रही ऐप्पल डेवलपरों की कमाई की।

Updated on: 06 Jan 2017, 10:13 PM

नई दिल्ली:

ऐप्पल के ऐप डेवलपरों में साल 2016 में 20 अरब डॉलर से ज्यादा कमाई की जो साल 2015 की तुलना में 40 फीसदी अधिक है और उन प्रतिभाशाली दिमागों से में से कई भारत के भी हैं। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया कि नए साल के दिन दैनिक आधार पर ऐप की अब तक की सबसे ज्यादा खरीदारी की गई और करीब 24 करोड़ डॉलर के ऐप की बिक्री हुई।

कंपनी ने कहा कि ऐप स्टोर की शुरुआत 2008 में हुई थी और अब तक इसके माध्यम से डेवलपरों ने 60 अरब डॉलर की कमाई की है। इसके तहत आईफोन, आईपैड, ऐप्पल वॉच, ऐप्पल टीवी और मैक के लिए ऐप बनाए जाते हैं।

ऐप्पल के वैश्विक मार्केटिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फिलिप शिलर ने कहा, 'हम अपने डेवलपर समुदाय का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, क्योंकि उन्होंने कई अभिनव ऐप का निमार्ण किया, जो आपका और हमारा उत्पाद है जो सचमुच लोगों की जिंदगी में बदलाव ला रहा है।'

हमारे कई ऐप डेवलपर भारत से है, जो अब वैश्विक स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ने वाला अभिनव समुदाय है।