logo-image

नोटबंदी के बाद बैंक में जमा हुआ काला धन, सरकार संबंधित लोगों से वसूलेगी 60% जुर्माना

जिन लोगों ने नोटबंदी के बाद कालाधन को अपने अकाउंट में जमा किया है उन्हें उस धन पर 60% तक का टैक्स देना पड़ सकता है।

Updated on: 25 Nov 2016, 01:27 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गयी। इस बैठक में बेनामी संपत्ति पर टैक्स के नए नियमों को लेकर चर्चा की गयी है।

एक जानकारी के मुताबिक़ ऐसा कहा जा रहा है कि जिन लोगों ने नोटबंदी के बाद कालाधन को अपने अकाउंट में जमा किया है उन्हें उस धन पर 60% तक का टैक्स देना पड़ सकता है।

सरकार ने बैंक में बेनामी संपत्ति जमा कराने वालों के खिलाफ 60 फीसदी आय कर लगाने से जुड़े कानून में संशोधन करने का मन बना रही है।

नोटबंदी के बाद से जन-धन खातों में अब तक 21,000 करोड़ रूपये जमा हुए हैं। जिसको देखते हुए सरकार इन पैसों पर टैक्स लगाने का विचार कर रही है।

अधिकारियों ने सरकार के सामने इस बात की शंका ज़ाहिर की है कि जन धन के खातों में काले धन जमा कराए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात आठ बजे मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में एक अनुमान के मुताबिक बताया गया है कि नोटबंदी के बाद से बैंक में करीब 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की रकम जमा की गई है।

हालांकि सरकार ने अभी तक कैबिनेट की बैठक या टैक्स में बदलाव को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।