logo-image

ICICI बैंक के ग्राहकों के आए 'अच्छे दिन', होम लोन हुआ सस्ता

आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार महिला ग्राहकों के लिए 75 लाख रुपये तक के होम लोन पर अब 9.15 प्रतिशत का ब्याज लगेगा।

Updated on: 04 Nov 2016, 10:52 AM

नई दिल्ली:

आईसीआईसीआई बैंक ने अपने नए ग्राहकों के लिए होम लोन पर ब्याज दर में 0.15 प्रतिशत की कटौती की है। इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक ने होम लोन पर ब्याज की दरों में कटौती की थी।

आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार महिला ग्राहकों के लिए 75 लाख रुपये तक के होम लोन पर अब 9.15 प्रतिशत का ब्याज लगेगा। पहले यह दर 9.30 प्रतिशत थी।

इसी तरह नौकरी करने वाले लोगों के लिए होम लोन पर ब्याज दर 9.35 प्रतिशत से घटाकर 9.20 प्रतिशत कर दी गई है। नई दरें 2 नवंबर से प्रभावी हो गई हैं।

इससे पहले एसबीआई ने 75 लाख रुपये तक के होम लोन पर ब्याज दर 0.15 प्रतिशत घटाई थी। एसबीआई का होम लोन 9.15 प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध है। एसबीआई ने महिला ग्राहकों के लिए यह दर 9.10 प्रतिशत रखा था।