logo-image

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 31 लाख रुपये के पुराने नोटों के साथ एक शख्स गिरफ्तार

आरपीएफ ने व्यक्ति को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। साथ ही इनकम टैक्स को भी सूचना दे दी गई है।

Updated on: 22 Dec 2016, 11:07 AM

नई दिल्ली:

रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके पास से 31 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद हुए हैं। फिलहाल, व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, मामला बुधवार रात नौ बजे का है। एक व्यक्ति बैग में 31 लाख रुपये लेकर स्टेशन पहुंचा। स्कैनिंग मशीन में बैग रखते ही आरपीएफ सुरक्षा में तैनात राकेश कुमार शर्मा को शक हुआ। पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने खुद को स्टूडेंट बताया और बैग में किताबें होने का दावा किया, लेकिन बैग खोलते ही पूरी सच्चाई सामने आ गई।

इसके बाद आरपीएफ ने व्यक्ति को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। साथ ही इनकम टैक्स को भी सूचना दे दी गई है।

ये भी पढ़ें: तमिलनाडु के मुख्य सचिव के घर रात भर चली IT की छापेमारी, 18 लाख रु. और सोना जब्त