logo-image

सरताज अज़ीज़ ने कहा, कुलभूषण के खिलाफ अधिक सबूत इकट्ठा कर रहे

पाकिस्तान ने कहा है कि वो कथित रॉ एजेंट कुलभूषण के खिलाफ अधिक सबूत इकट्ठा कर रहे है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हरकतों के बारे में पूरी जानकारी संयुक्त राष्ट्र को मुहैया कराई जाएगी।

Updated on: 21 Dec 2016, 08:08 PM

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान ने कहा है कि वो कथित रॉ एजेंट कुलभूषण के खिलाफ अधिक सबूत इकट्ठा कर रहे है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हरकतों के बारे में पूरी जानकारी संयुक्त राष्ट्र को मुहैया कराई जाएगी।

विदेश मामलों की सीनेट की सस्थाई समिति को जानकारी देते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के सलाहकार सरताज अज़ीज़ ने एलओसी पर भारत की तरफ से की जा रही कार्रवाई पर खेद व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि कुलभूषण से पूछताछ की जा रही है और उसके बार में तथ्यों को इकट्ठा किया जा रहा है।

रेडियो पाकिस्तान के कहा, "जांच पूरी होने के बाद भारत की पाकिस्तान के खिलाफ चल रही साजिशों के बारे में संयुक्त राष्ट्र और दुनिया के तमाम देशों को बताया जाएगा।"

पाकिस्तान के विदेश सचिव ऐजाज़ अहमद चौधरी ने कहा कि कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र के कई प्रस्ताव हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को दबाव बनाना चाहिये कि भारत प्रस्तावों को अमल में लाए।

उन्होंने दावा किया कि भारत की तरफ से की गई गोलाबारी के कारण 45 नागरिकों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि इसके बारे में संयुक्त राष्ट्र को जानकारी दी गई है।