logo-image

पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध सही: सोनाली

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने पाकिस्तानी कलाकारों पर लगाये गये प्रतिबंध को सही ठहराया।

Updated on: 04 Oct 2016, 12:54 PM

Mumbai:

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने पाकिस्तानी कलाकारों पर लगाये गये प्रतिबंध को सही ठहराया। सोनाली ने पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में प्रतिबंध लगाने के निर्णय को यह कहते हुए सही ठहराया है कि दोनों देशों के बीच संबंधों को देखते हुए यह समय की जरूरत भी है।

इम्पा द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों पर लगाए गए प्रतिबंधों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने मुंबई में संवाददाताओं से कहा, 'हमें सर्जिकल स्ट्राइक के लिए अपनी सेना और सरकार पर बहुत गर्व है। यह एक अलग तरह की पहल थी।'

पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर कुछ इस तरह बंट गया बॉलीवुड

'निर्माताओं के एक समूह ने उन्हें पहले ही बैन कर दिया है। अगर आप दोस्त नहीं है और आप कारोबार के सभी रिश्तें तोड़ रहे हैं तो हर कारोबार रुकना चाहिए. समय को देखते हुए यह हर किसी पर लागू होना चाहिए।'

IMPA ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय फिल्मों में काम देने पर लगाया बैन

गौतरलब है कि जम्मू-कश्मीर के उरी में आतंकी हमले के बाद राज ठाकरे की पार्टी ने पाकिस्तानी कलाकारों को वापस अपने देश जाने की धमकी दी थी। जिसके बाद मामला बढ़ने पर इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन (IMPA)ने पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया था।