logo-image

चीन ने मुसलमानों को धार्मिक कट्टरपंथ का विरोध करने की नसीहत दी

चीन ने अपने देश के मुस्लिम नागरिकों से कहा है कि वह सख्ती के साथ धार्मिक अतिवाद का विरोध करे और समाजवाद पर अडिग रहे।

Updated on: 27 Nov 2016, 06:53 PM

नई दिल्ली:

चीन ने अपने देश के मुस्लिम नागरिकों से कहा है कि वह सख्ती के साथ धार्मिक कट्टरपंथ का विरोध करे और समाजवाद पर अडिग रहे। राज्य प्रशासन में धार्मिक मामलों के प्रमुख वांग जूओ एन ने कहा,'चीनी मुसलमानों को सख्ती से धार्मिक कट्टरपंथ का विरोध करना चाहिए।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक चीन की 10 वीं राष्ट्रीय कांग्रेस सम्मेलन को संबोधित करते हुए वांग ने कहा,' चीन में इस्लाम के विकास के लिए जरूरी देश के मुस्लिम नागरिक समाजवाद के साथ रहे। मुसलमानों के धार्मिक विश्वासों का सम्मान करते हुए कहना चाहूंगा कि राजनीति में न्याय के क्षेत्र में और शिक्षा में धार्मिक हस्तक्षेप असहनीय है।'

वांग की टिप्पणी ऐसे वक्त पर आई है जब चीन ने धार्मिक अनुष्ठानों को लेकर नियमों को कड़ा करते हुए शिनजियांग के निवासियों को निर्देश दिया है कि वह उनके पासपोर्ट स्थानीय पुलिस स्टेशन में जमा करवाए। ऐसा निर्देश इसलिए लिया गया ताकि शिनजियांग के निवासी विदेशों में पलायन न कर पाए।