logo-image

टीएमसी ने की शीतकालीन सत्र मे करे नोट बैन पर चर्चा की मांग

तृणमूल कांग्रेस ने 500 और 1000 रूपये के नोट पर लगाए जाने वाले फैसले पर चर्चा करने का नोटिस दिया है।

Updated on: 10 Nov 2016, 07:09 PM

नई दिल्ली:

तृणमूल कांग्रेस ने आज 16 नंवबर से शुरू होने वाली राज्य सभा की कार्यवाही स्थगित कर 500 और 1000 रूपये के नोट पर लगाए जाने वाले फैसले पर चर्चा करने का नोटिस दिया है। तृणमूल नेता व सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा,' आज हमने राज्यसभा के रूल 267 के तहत कार्यवाही को स्थगित करके इस मुद्दे पर चर्चा करने का नोटिस दिया है।'

ब्रायन ने कहा कि ये अच्छी बात है कि कालेधन को जमा करने वाले और भ्रष्टाचारियों को इससे सजा मिलेगी, पर ये फैसला जनता और गरीबों को असुविधा देकर नहीं किया जाना चाहिए। इसके लिए एक पूरी तरह से योजना बनायी जानी चाहिए।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस फैसले पर नाखुशी जताई थी।