logo-image

विदेशी घड़ियां भारत आ सकती हैं, तो पाकिस्‍तानी कलाकार क्यों नहीं: राधिका आप्टे

अभिनेत्री राधिका आप्टे ने कहा है कि पाकिस्तानी कलाकार भारत आएं और यहां काम करे। उन्होंने कहा पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय फिल्मों में काम करने से नहीं रोका जाना चाहिए।

Updated on: 04 Oct 2016, 08:43 PM

नई दिल्ली:

अभिनेत्री राधिका आप्टे ने कहा है कि पाकिस्तानी कलाकार भारत आएं और यहां काम करे। उन्होंने कहा पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय फिल्मों में काम करने से नहीं रोका जाना चाहिए।

राधिका आप्टे ने ये बात घड़ियों के प्रसिद्ध ब्रांड ‘स्वाच’ के लांच के मौके पर कही ।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध सही: सोनाली

इस बारे में जब राधिका से पूछा गया तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब कोई स्विस घड़ी कंपनी देश में आ सकती है और अपने कॉर्पोरेट स्टोर खोल सकती है तो मेरा मानना है कि पाकिस्तानी कलाकार को भी यहां आना चाहिए और भारत में काम करना चाहिए। यही मेरी राय है।’’

गौरतलब है कि उरी हमले के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने पाकिस्तान के कलाकारों को भारत छोड़ने की धमकी दी थी । जिसके बाद पाक अभिनेता फवाद खान ने भारत छोड़ दिया था।

ये भी पढ़ें: पाक कलाकारों के समर्थन में सलमान, ओम पुरी और करण, बॉलीवुड में छिड़ गया पाक वॉर

तब से ही पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने के विषय पर वॉलिवुड में बहस छिड़ी हुई है। सोमवार को बॉलीवुड के वरिष्‍ठ अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा था कि ‘देश और जवान सबसे बड़े हैं और फिल्‍मी सितारों की हालत उनके सामने खटमल जैसी है।’