logo-image

हिंसा के लिए उकसाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर हालात सामान्य करें सुरक्षा बल: गृहमंत्री

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सुरक्षा बलों को निर्देश दिया है कि उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जो लोग युवाओं को दंगे करने के लिये उकसा रहे हैं। गृहमंत्री ने कहा है कि एक हफ्ते के अंदर घाटी में हालात को सामान्य किया जाए।

Updated on: 12 Sep 2016, 08:20 AM

New Delhi:

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सुरक्षा बलों को निर्देश दिया है कि उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जो लोग युवाओं को दंगे करने के लिये उकसा रहे हैं। गृहमंत्री ने कहा है कि एक हफ्ते के अंदर घाटी में हालात को सामान्य किया जाए।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल और सुरक्षा बलों के प्रमुखों के साथ हुई बैठक के बाद गृहमंत्री ने ये निर्देश दिया है। 

सूत्रों का कहना है कि राजनाथ सिंह ने साफ कहा है कि युवाओं को हिंसा करने के लिये उकसाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और  मामला दर्ज किया जाए। क्योंकि हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद, पिछले 65 दिनों से राज्य में अशांति है और सामान्य जन जीवन प्रभावित हो रहा है। 

राजनाथ सिंह ने कहा कि छात्रों को इस अशांति से सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। एक हफ्ते के अंदर वहां शांति स्थापित कर स्कूल और दूसरे शिक्षण संस्थानों को दोबारा शुरू किया जाए। इसके अलावा राज्य में दुकानें और व्यापारिक संस्थानों को भी खोला जा सके।