logo-image

देश का पहला कैशलेस स्टेट होगा गोवा

गोवा देश का ऐसा पहला राज्य होगा जो 31 दिसंबर के बाद नकदविहीन बन जाएगा।

Updated on: 27 Nov 2016, 07:59 PM

highlights

  • नए साल की शुुरुआत से गोवा देश का पहला कैशलेस स्टेट बन जाएगा
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इकनॉमी को कैशलेश बनाने की अपील कर चुके है

New Delhi:

नए साल की शुुरुआत से गोवा देश का पहला कैशलेस स्टेट बन जाएगा। गोवा के लोग 31 दिसंबर के बाद अपने जरूरत की हर चीज को बस मोबाइल का एक बटन दबाकर खरीद सकेंगे और उन्‍हें इसके लिए नकद भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोट बंद किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की इकनॉमी को कैशलेश बनाने की अपील की थी।
गोवा के मुख्य सचिव आर के श्रीवास्तव ने कहा, 'लोगों को अब खरीदारी के लिए पर्स लेकर कहीं जाने की जरुरत नहीं होगी। खरीदारी के पैसे लोगों के बैंक खाते से विक्रेता को ट्रांसफर हो जाएंगे।'

खरीदारी के लिए आपको *99# डायल करना होगा और इसके लिए स्मार्ट फोन का होना भी जरूरी नहीं है। इसके अलावा अन्‍य दुकानों, मॉल और होटल्‍स में कार्ड स्‍वैपिंग मशीनें भी काम करती रहेंगी। राज्‍य के मुख्‍यमंत्री लक्ष्‍मीकांत परसेकर ने बताया कि नकदी लेनदेन पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है लेकिन इस मुहिम को कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए लाया जा रहा है।