logo-image

कश्मीर में बैंक से 10 लाख की लूट, लुटेरों की तलाशी में जुटी पुलिस

कश्मीर में एक महीने के भीतर बैंक डकैती की यह दूसरी घटना है। पिछले महीने भी कुछ बंदूकधारियों ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में एक बैंक को लूट लिया था।

Updated on: 08 Dec 2016, 07:34 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को आतंकवादियों ने एक बैंक से 10 लाख रुपये लूट लिए। राज्य की पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक चार से पांच बंदूकधारियों ने जम्मू एवं कश्मीर के आरिहाल गांव स्थित बैंक की शाखा में प्रवेश किया और कर्मचारियों और सुरक्षा को चकमा देकर नकदी लेकर भाग गए।

लुटेरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। कश्मीर में एक महीने के भीतर बैंक डकैती की यह दूसरी घटना है। पिछले महीने भी कुछ बंदूकधारियों ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में एक बैंक को लूट लिया था।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर

नोटबंदी के बाद कश्मीर के बैकों में लूट की वारदातें बढ़ी हैं। इसी महीने की शुरुआत में सरथाल क्षेत्र के एक ब्रांच से 34 लाख रुपये लूट लिए गए थे। ऐसे ही नावापाची इलाके में भी लूट की कोशिश हुई थी।

(IANS से इनपुट)