logo-image

कनाडा के स्टोर में किरपानधारी सिखों की 'नो एंट्री'

कनाडा में सिख समुदाय के दो लोगों को किरपान रखने के कारण स्टोर में घुसने से रोक दिया गया। पीड़ित हरपाल गिल ने कहा कि वह पिछले 16 साल से कनाडा में रह रहे हैं।

Updated on: 15 Sep 2016, 06:09 PM

कनाडा:

कनाडा में सिख समुदाय के दो लोगों को किरपान रखने के कारण स्टोर में घुसने से रोक दिया गया। पीड़ित हरपाल गिल ने कहा कि वह पिछले 16 साल से कनाडा में रह रहे हैं। लेकिन आज तक उन्हें इस तरह के वाक्या का सामना नहीं करना पड़ा था।

हरपाल ने कहा कि किरपान उनकी धार्मिक पहचान है। उन्होंने डोलारामा स्टोर के मैनेजर से पूछा कि उन्हें स्टोर में घुसने से कैसे रोका जा सकता है? उन्होंने कहा कि स्टोर की मैनजर ने किरपान को हथियार बताते हुए रोका था।

डोलारामा स्टोर के प्रवक्ता ने कहा कि कनाडा में पहली बार इस तरह का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि सभी ग्राहकों के लिए एक नियम है। धर्म के आधार पर यहां किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाता है। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने मैनीतोबा सिख सोसाइटी जाकर लोगों से माफी मांगी है।