logo-image

पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी ने भारतीय टीवी कंटेंट दिखाने के लिए रखी नई शर्त

पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी ने अपने यहां भारतीय टेलीविजन पर दिखाए जाने वाले कंटेंट को दिखाने के लिए शर्त रखी है। उनका कहना है कि पहले भारत में पाकिस्तानी टेलीविजन कंटेंट को दिखाने का कोई फॉर्मेट तैयार किया जाए, फिर उसी आधार का पाकिस्तान में भी पालन किया जाएगा।

Updated on: 04 Oct 2016, 08:11 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी ने अपने यहां भारतीय टेलीविजन पर दिखाए जाने वाले कंटेंट को दिखाने के लिए शर्त रखी है। उनका कहना है कि पहले भारत में पाकिस्तानी टेलीविजन कंटेंट को दिखाने का कोई फॉर्मेट तैयार किया जाए, फिर उसी आधार का पाकिस्तान में भी पालन किया जाएगा।

उन्होंने कहा है कि जितना एयरटाइम भारत में पाकिस्तानी टेलीविजन कंटेट के लिए दिया जाएगा, उतना ही पाकिस्तान भी देगा।

गौरतलब है कि उरी आतंकी हमले और फिर भारत के पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर दोनो देशों के बीच तनाव बना हुआ है। माना जा रहा है कि इसी तनाव का नतीजा पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी ने एसा फैसला किया है।