logo-image

जाकिर नाइक और उसके एनजीओ पर होगी कार्रवाई

मंत्रालय नाइक के खिलाफ कार्रवाई करने की सोच रही है। साथ ही नाइक के एनजीओ को भी गैरकानूनी संगठन घोषित करने पर विचार कर रही है।

Updated on: 27 Oct 2016, 04:43 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्रालय जल्द ही विवादित इस्‍लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। इस बाबत मंत्रालय ने नाइक और उनके एनजीओ इस्‍लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) को लेकर एक नोट तैयार किया है। रिपोर्ट में नाइक के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है। इस रिपोर्ट में आईआरएफ को 'गैरकानूनी संगठन' बताया गया है।

मंत्रालय नाइक के खिलाफ कार्रवाई करने की सोच रही है। साथ ही नाइक के एनजीओ को भी गैरकानूनी संगठन घोषित करने पर विचार कर रही है। सरकार ने माना है कि नाइक ने जो बयान दिए हैं उसमें आतंकवादियों की तारीफ की गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि नाइक कई धार्मिक समुदायों के बीच दुश्‍मनी और नफरत को बढ़ावा देता है। वह मुस्लिम युवाओं को आंतकी घटनाओं के लिए उकसाते भी रहता है। रिपोर्ट में इस बात की आशंका जताई गई है कि अगर जल्‍द से जल्‍द नाइक के खिलाफ कदम नहीं उठाए गए तो ज्‍यादा से ज्‍यादा युवा, आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित होंगे।