logo-image

सेना ने कहा, बंगाल सरकार और सेना के बीच संबंध सामान्य

टोल बूथ पर तैनाती के बाद से लगातार हो रही शिकायत के बाद सेना ने कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार के साथ उसके संबंधों में कोई बदलाव नहीं आया है।

Updated on: 12 Dec 2016, 05:37 PM

कोलकाता:

टोल बूथ पर तैनाती के बाद से लगातार हो रही शिकायत के बाद सेना ने कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार के साथ उसके संबंधों में कोई बदलाव नहीं आया है।

पूर्वी कमान के मेचर जनरल स्टाफ मेजर जनरल आर. नागराज ने कहा, "स्थानीय स्तर पर हमारे बीच बेहतर संवाद है। हमारे रोज़मर्रा के संबंधों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।"

इस महीने की शुरुआत में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि टोल बूथ पर सेना लगाकर उनकी सरकार का तख्तापलट करना चाहते हैं।

उन्होंने इसके विरोध में कार्यालय से निकलने से मना कर दिया था, जबतक कि सेना को टोल प्लाज़ा से हटाया नहीं जाता है।

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पिछले हफ्ते एक पक्ष लिखकर सेना पर दिये गए ममता बनर्जी के बयान पर दुख व्यक्त किया था और कहा था कि इससे ललेना का मनोबल गिरेगा।

पर्रिकर के पत्र के जवाब में ममता बनर्जी ने भी पत्र लिखकर कहा था कि उन्हें सेना से कोई शिकायत नही है, लेकिन केंद्र सरकार के तरीके पर उन्हें ऐतराज था।