logo-image

कांग्रेस-बीजेपी के वार में कूदे केजरीवाल, पूछा- सदन के बाहर पीएम मोदी को बेनकाब क्यों नहीं करते राहुल?

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर राहुल से सवाल पूछा है। उन्होंने कहा, 'अगर वास्तव में गांधी के पास भ्रष्टाचार में मोदी जी की निजी संलिप्तता के सबूत हैं तो संसद के बाहर वह क्यों उजागर नहीं करते हैं?'

Updated on: 14 Dec 2016, 10:21 PM

highlights

  • केजरीवाल ने पूछा, सदन के बाहर पीएम मोदी को बेनकाब क्यों नहीं करते राहुल?
  • राहुल ने कहा था, उनके पास पीएम मोदी के व्यक्तिगत भ्रष्टाचार को लेकर सूचना है
  • केजरीवाल ने बीजेपी-कांग्रेस पर मिलीभगत का लगाया आरोप

नई दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें साजिशन संसद में बोलने से रोका जा रहा है, क्योंकि उनके पास पीएम मोदी के व्यक्तिगत भ्रष्टाचार को लेकर कुछ सूचना है जिसे वो लोकसभा में रखना चाहते हैं।

जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर राहुल से सवाल पूछा है। उन्होंने कहा, 'अगर वास्तव में गांधी के पास भ्रष्टाचार में मोदी जी की निजी संलिप्तता के सबूत हैं तो संसद के बाहर वह क्यों उजागर नहीं करते हैं?'

केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान के ट्वीट के बाद यह ट्वीट किया है। खेतान ने कहा कि अगर राहुल गांधी को सदन में बोलने की अनुमति नहीं दी जाती है तो उन्हें बाहर बोलना चाहिए और मोदी के बारे में जो जानकारी उनके पास है उसे बताना चाहिए।

केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी में मिलीभगत का भी आरोप लगाया।

'आप' नेता ने कहा, 'दोस्ताना मैच, बीजेपी कहती है कि कांग्रेस के खिलाफ उसके पास अगस्ता वेस्टलैंड है। कांग्रेस कहती है कि बीजेपी के खिलाफ उसके पास सहारा और बिरला है। दोनों तथ्य उजागर नहीं करते।'

और पढ़ें: राहुल ने कहा, पीएम का गुब्बारा फूटेगा, मेरे पास है उनके भ्रष्टाचार से जुड़ी सूचना, बीजेपी बोली सबूत दो