logo-image

बैंकरों और अधिकारियों के बीच सांठ-गांठ पर होगी सख्त कार्रवाई: पीयूष गोयल

एचटी समिट में बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि नोटबंदी के बाद बैंकरों और अधिकारियों के बीच सांठ-गांठ के मामले को लेकर सरकार सख्त है और ऐसे अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Updated on: 03 Dec 2016, 01:33 PM

highlights

  • नोटबंदी मामले में बैंकरों और अधिकारियों की सांठ-गांठ पर सरकार सख्त
  • बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी को लोगों का साथ मिला

New Delhi:

एचटी समिट में बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि नोटबंदी के बाद बैंकरों और अधिकारियों के बीच सांठ-गांठ के मामले को लेकर सरकार सख्त है और ऐसे अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। नोटबंदी के बाद बैंकों के अधिकारियों की मिलीभगत से ब्लैक मनी को व्हाइट किए जाने का मामला सामने आने के बाद वित्त मंत्रालय ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 27 बैंक अधिकारियों को निलंबित कर दिया था।

इसके अलावा वित्त मंत्रालय ने 6 बैंक अधिकारियों का भी तबादला कर दिया था। बैंकों में अनियमित रूप से लेन-देन किए जाने के मामले में सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

गोयल ने कहा कि नोटबंदी के मुद्दे पर पीएम मोदी को लोगों का साथ मिला है।

नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री पॉल क्रुगमैन के नोटबंदी के फैसले की आलोचना किए जाने को लेकर गोयल ने कहा कि पिछले एक दशक में उन्होंने कई मुद्दों पर जो बातें कहीं, वह गलत साबित हुईं। गोयल ने कहा कि नोबेल पुरस्कार मिलने का मतलब यह नहीं होता कि उनकी हर बात सही ही हो।