logo-image

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने किया संविधान पालन का आग्रह

शी ने हांगझू में एक प्रदर्शनी हॉल के उद्घाटन के दौरान भेजे गए एक निर्देश में कहा कि संविधान राष्ट्र के बुनियादी नियमों में शामिल है।

Updated on: 05 Dec 2016, 07:20 PM

नई दिल्ली:

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रविवार को देश के तीसरे संविधान दिवस पर संविधान और इसके कार्यान्वयन को लेकर जनता में जागरुकता बढ़ाने का आग्रह किया। 

शी ने हांगझू में एक प्रदर्शनी हॉल के उद्घाटन के दौरान भेजे गए एक निर्देश में कहा कि संविधान राष्ट्र के बुनियादी नियमों में शामिल है, और इसका कानून को लागू करने के साथ पालन किया जाना चाहिए।

इस हॉल में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के पहले संविधान की झलकियों का प्रदर्शन किया गया है, जिसे हांगझू में तैयार किया गया था और 1954 में दस्तावेजों पर अधिनियमित किया गया था।

चीन की शीर्ष विधायिका ने 1954 के संस्करण के आधार पर 4 दिसंबर, 1982 को वर्तमान संविधान को अपनाया था।

संविधान दिवस को चीन में 4 दिसंबर, 2014 के बाद से मनाया जा रहा है।