logo-image

जानें कैसे, बिना क्राइम किए ही जा सकते हैं जेल

अगर आप जेल भी जाना चाहते हैं तो आपका ये शौक भी पूरा हो जाएगा, वो भी बिना कोई क्राइम किए। जी हां, बस इसके लिए आपको सिर्फ अपनी जेब ढीली करने की जरूरत है।

Updated on: 21 Apr 2017, 01:24 PM

संगारेड्डी:

आपने अक्सर सुना होगा कि शौक बड़ी चीज होती है। किसी को पुरानी सिक्के इकट्ठा करने का शौक होता है तो किसी को पूरी दुनिया की सैर करने का। लेकिन, अगर आप जेल भी जाना चाहते हैं तो आपका ये शौक पूरा हो जाएगा, वो भी बिना कोई क्राइम किए। जी हां, बस इसके लिए आपको सिर्फ अपनी जेब ढीली करने की जरूरत है।

तेलंगाना के मेडक जिले के संगारेड्डी में करीब 220 साल पुराना सेंट्रल जेल है। इसे अब म्यूज़ियम बना दिया गया है। अब टूरिस्ट यहां 500 रुपए देकर जेल के जीवन का अनुभव ले सकते हैं। उन्हें 24 घंटे के लिए जेल में रहने दिया जाएगा। इस पहल का नाम 'फील द जेल' रखा गया है। 

दिए जाएंगे खादी के कपड़े

जानकारी के मुताबिक, जेल में रुकने के दौरान टूरिस्टों को पहनने के लिए खादी के कपड़े दिए जाएंगे। इसके अलावा खाने-पीने के लिए बर्तन भी जेल के हिसाब से ही मिलेंगे। जेल के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक किसी भी टूरिस्ट को ऐसा एक्सपीरियंस नहीं मिला होगा।