logo-image

Video: जियो होगा 31 मार्च तक फ्री, जानिए मुकेश अंबानी के दस महत्वपूर्ण ऐलान

जियो ने हाल ही में सिम देने के लिए होम डिलीवरी सुविधा शुरू की है, जिसे महज़ 5 मिनट में एक्टिवेट भी कराया जा सकता है।

Updated on: 01 Dec 2016, 03:41 PM

नई दिल्ली:

रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लोगों को नए साल की सौगात दी है। गुरुवार को अपने नए ऐलान के ज़रिये मुकेश अंबानी ने कई ऐसी घोषणाएं की है जो एक ग्राहक के नज़रिये से काफी अहम है। उन्होंने कहा कि अब 31  दिसम्बर  तक नहीं बल्कि 31 मार्च तक जियो उपभोक्ताओं के लिए सभी सुविधा फ्री होगी।   

आइये आपको बताते हैं क्या है उनकी घोषणाएं?

नए ग्राहकों के लिए 31 मार्च तक फ्री रहेगा जियो

इसके अलावा पुराने जियो उपभोक्ताओं को भी फ्री में सुविधा दी जाएगी

जियो ने हाल ही में सिम देने के लिए होम डिलीवरी सुविधा शुरू की है, जिसे महज़ 5 मिनट में एक्टिवेट भी कराया जा सकता है।

जियो ग्राहकों के लिए अब पूरी तरह से नंबर पोर्टबिलिटी की सुविधा मिलेगी

1. 31 मार्च 2017 तक रिलायंस जियो दे रहा सब कुछ फ्री
2. महज 50 रुपये में मिलेगा 1जीबी डाटा
3. रिलायंस जियो में नहीं लगेंगे रोमिंग चार्जेज
4. रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए सारी वॉयस कॉल फ्री
5. अधिक डाटा यूज करने पर डाटा की कीमत होती जाएगी कम
6. भारत के 30,000 स्कूलों और कॉलेज में लगेगा जियो वाइ-फाइ, मोबाइल डाटा यूसेज होगा कम
7. हर प्लान में अनलिमिटेड नाइट फ्री डाटा
8. किसी भी डाटा प्लान के साथ वॉयस कॉलिंग और एसएमएस हमेशा के लिए फ्री

9. 15000 रुपये की एप्स सब्सक्रिप्शन जियो दिसंबर 2017 तक देगा फ्री

10. आधार कार्ड के जरिए 15 मिनट में मिलेगा जियो कनेक्शन