logo-image

इराकः धमाका में 80 तीर्थयात्री की मौत, आईएस ने ली जिम्मेदारी

इराक की राजधानी बगदाद में गुरुवार को एक धमाका हुआ इस धमाके में 80 से अधिक लोगों की मौत हो गई। हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है।

Updated on: 25 Nov 2016, 07:53 AM

नई दिल्ली:

इराक की राजधानी बगदाद में गुरुवार को एक धमाका हुआ इस धमाके में 80 से अधिक लोगों की मौत हो गई। ये धमाका दक्षिणी बगदाद के एक गैस स्टेशन के पास हुई। हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है।

हमले की जिम्मेदारी लेते हुए आईएस ने दावा किया कि ब्लास्ट में 80 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। बता दें कि इसी साल जुलाई में भी इस्लामिक स्टेट ने बगदाद में दो बड़े हमले किए थे। इन हमलों में 200 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

धमाका बगदाद से करीब सौ किलोमीटर दक्षिण अल हिला के करीब एक पेट्रोल पंप और रेस्त्रां के पास हुआ। धमाके की चपेट में आए लोग कर्बला शहर में इमाम हुसैन की मौत के 40वें दिन होनेवाली तीर्थयात्रा से लौट रहे थे। सभी तीर्थयात्री ईरानी थे।