logo-image

चक्रवाती तूफान 'क्यांत' शनिवार को पहुंचेगा आंध्र प्रदेश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

उन्होंने कहा, 'इस वक्‍त चक्रवात विशाखापत्‍तनम से 570 किमी दूर बंगाल की खाड़ी में केंद्रित है।

Updated on: 26 Oct 2016, 08:19 PM

नई दिल्ली:

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इस सप्ताह के आख़िर तक चक्रवात 'क्यांत' आंध्र प्रदेश के तट तक पहुंच जाएगा। मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवाती तूफान 'क्यांत' बहुत तेज़ी से बंगाल की खाड़ी से आंध्र प्रदेश की तरफ बढ़ रहा है।

मौसम अधिकारियों की माने तो गुरुवार से इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा, 'इस वक्‍त चक्रवात विशाखापत्‍तनम से 570 किमी दूर बंगाल की खाड़ी में केंद्रित है। तूफान अगले 24 घंटों में मामूली रूप से तेज हो सकता है।'

इसके चलते गुरुवार से तटीय इलाकों में बारिश शुरू होने का अनुमान भी व्‍यक्‍त किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि तूफान शनिवार को प्रकाशम जिले के तट से टकरा सकता है।

विशाखापत्‍तनम चक्रवात चेतावनी केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए कहा, 'गुरुवार से सागर में तेज लहरें उठेंगी और तटीय इलाकों में तेज हवाएं बहेंगी'। मछुआरों को इस दौरान समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है और जो पहले से ही मौजूद हैं, उनसे जल्द वापस लौटने को कहा गया है।

चक्रवाती तूफान के पहले पश्चिम बंगाल और ओडिशा की तरफ जाने की उम्मीद थी, लेकिन बाद में इसने दिशा बदल दी।