logo-image

नोटबंदी की सलाह देने के बदले इस्तीफा देना पसंद करता: पी चिदंबरम

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि वह बतौर वित्त मंत्री प्रधानमंत्री को कभी भी नोटबंदी करने की सलाह नहीं देते।

Updated on: 27 Nov 2016, 10:49 PM

highlights

  • पी चिदंबरम ने कहा कि वह बतौर वित्त मंत्री प्रधानमंत्री को कभी भी नोटबंदी करने की सलाह नहीं देते
  • चिदंबरम के पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी नोटबंदी के फैसले का विरोध कर चुके हैं 

 

New Delhi:

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि वह बतौर वित्त मंत्री प्रधानमंत्री को कभी भी नोटबंदी करने की सलाह नहीं देते। एक अंग्रेजी अखबार के कार्यक्रम में बोलते हुए चिदंबरम ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री उनकी सलाह के बावजूद नोटबंदी का फैसला लेते तो वह विरोध में अपने पद से इस्तीफा दे देते।

इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्यसभा में मोदी सरकार के नोटबंदी को गलत फैसला करार देते हुए कहा था कि इससे देश की जीडीपी में 2 फीसदी तक की कमी आ सकती है।

मनमोहन के कहा था कि कांग्रेस काला धन के खिलाफ सरकार की मुहिम के विरुद्ध नहीं है लेकिन जिस तरीके से नोटबंदी के फैसले को लागू किया गया है, वह सही नहीं है।

चिदंबरम ने कहा, 'यह नोटबंदी नहीं है, बल्कि नोटों की अदला-बदली है।' चिदंबरम ने नोटबंदी के फैसले पर सवाल खड़े करते हुए कहा, 'यदि आप 45 करोड़ लोगों की आजीविका छीन ले, तो क्या यह गलत नहीं है? यदि आपका फैसला लोगों को भीख मांगने और कर्ज लेने के लिए मजबूर कर देता हो तो यह अनैतिक है।' कांग्रेस संसद के भीतर और बाहर मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का पुरजोर विरोध कर रही है।