logo-image

ललित मोदी ने दी लीजन को चुनौती, हिम्मत है तो मेरा अकाउंट हैक करके दिखाएं

हाल ही में बरखा दत्त, रवीश कुमार, राहुल गांधी और विजय माल्या का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था।

Updated on: 11 Dec 2016, 07:51 PM

नई दिल्ली:

हाल ही में बरखा दत्त, रवीश कुमार, राहुल गांधी और विजय माल्या का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था। इसके बाद हैकर्स ने ट्वीट किया था कि अब अगला नंबर ललित मोदी का है। ऐसे में आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी ने हैकर्स को चुनौती दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि अगर हिम्मत है तो हैकर्स उनका अकाउंट हैक करके दिखाएं।

ललित मोदी ने ट्विट किया, 'क्या हुआ? अभी तक हैक नहीं कर पाए..। अरे साबित करो कि तुम हैकर्स हो। तुम अभी भी हैक कर सकते हो। बरखा दत्त और विजय माल्या के अकाउंट को तुमने लकी होने की वजह से हैक नहीं किया था।'

ललित मोदी ने इसके पहले ट्विट किया, 'एक हैकर अकाउंट हैक कर सकता है? हमें पता है...इसलिए हमारे अकाउंट हैक होते हैं। यह सही नहीं है। इसकी रिपोर्ट होनी चाहिए। जिंदगी चलती रहती है।'

गौरतलब है कि राहुल गांधी और विजय माल्या के बाद शनिवार को बरखा दत्त का अकाउंट हैक हो गया था। हैकर्स ने बरखा दत्त की तमाम जानकारी शेयर कर दी थी। लीजन नाम के इस हैकर ग्रुप ने लिखा था कि अगला नंबर ललित मोदी का है। इसके कुछ देर बाद रवीश कुमार का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था।