logo-image

मुथंगी मस्जिद विध्वंस मामले में असदुद्दीन ओवैसी कोर्ट से हुए बरी

ओवैसी पर पर आरोप था कि वे साल 2005 के मुथंगी मस्जिद विध्वंस मामले में शामिल थे।

Updated on: 29 Dec 2016, 06:25 PM

नई दिल्ली:

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को मुथंगी मस्जिद विध्वंस मामले में बड़ी राहत मिली है। इस मामले में कोर्ट ने ओवैसी समेत चार लगों को बरी कर दिया है।

ओवैसी पर पर आरोप था कि वे साल 2005 के मुथंगी मस्जिद विध्वंस मामले में शामिल थे। तेलंगाना के संगारेड्डी कोर्ट से बरी होने का फैसला आने के बाद ओवैसी ने क्रांगेस से ट्विटर के जरिए सवाल किए हैं।

ओवैसी ने ट्वीट कर पूछा है कि मस्जिद के विध्वंस के समय कांग्रेस सरकार में थी, मस्जिद को गैरकानूनी तरीके से ढहाया गया, क्या अब कांग्रेस इसके लिए माफी मांगेगी?