logo-image

फ्लिपकार्ट ने एक दिन में की बंपर कमाई, 1400 करोड़ रुपए का बेचा सामान

बताया जा रहा है कि पिछले साल कंपनी ने जितनी सेल की थी, उससे इस बार दोगुना कमाई की है।

Updated on: 05 Oct 2016, 07:20 PM

बेंगलुरु:

ऑनलाइन रिटेल कंपनी फ्लिपकार्ट ने एक दिन में सबसे बड़ी सेल की है। खबरों के मुताबिक, फ्लिपकार्ट ने एक दिन में करीब 1400 करोड़ रुपए की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है।

इस कमाई के साथ ही फ्लिपकार्ट ने अपनी प्रतियोगी कंपनी एमाजॉन और स्नैपडील को पीछे छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि पिछले साल कंपनी ने जितनी सेल की थी, उससे इस बार दोगुनी कमाई की है।

फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर और सीईओ बिन्नी बंसल ने एक अखबार को बताया कि कंपनी ने 9 साल पहले किताबें बेचकर कारोबार की शुरुआत की थी। ये पहला मौका है, जब किसी ऑनलाइन कंपनी ने एक दिन में इतनी कमाई की है।

बिन्नी बंसल ने बताया कि इतनी बड़ी सेल और बिक्री से पता चलता है कि ऑनलाइन शॉपिंग में लोगों का रुझान बढ़ा है। बता दें कि ऑनलाइन रिटेल इंडस्ट्री में आमतौर पर रोजाना 1 हजार करोड़ रुपए की बिक्री होती है।